लॉकडाउन: शराब तस्करी में दिल्ली पुलिस ने अपने एएसआई को किया गिरफ्तार, 29 अवैध शराब की पेटी बरामद
दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में अपने ही एक एएसआई को सोमवार को गिरफ्तार किया। पश्चिम विहार वेस्ट थाने में तैनात एएसआई वर्दी की आड़ में हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी की पहचान सेक्टर-14, रोहतक, हरियाणा निवासी जगजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से लग्जरी एसयूवी कार, सैलटॉस व 29 पेटी शराब बरामद की है। उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में शराब तस्करों को महंगे दामों पर बेचने की मंशा से हरियाणा से लाया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी एएसआई जगजीत को निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोमवार सुबह नांगलोई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड से अवैध शराब की बड़ी खेप दिल्ली लाई जाएगी। पुलिस ने सूरजमल स्टेडियम के सामने पीरागढ़ी की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। सुबह करीब 6.45 बजे हरियाणा नंबर की एसयूवी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। गाड़ी रोकते ही कार चला रहे एएसआई जगजीत ने अपना परिचय देते हुए जाने की बात की।
पुलिस कर्मियों ने जब उसकी कार की तलाशी लेने की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। कार की तलाशी ली गई तो डिक्की और चालक सीट के नीचे से 29 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शराब रोहतक लाया है और दिल्ली में तस्करों को देनी थी।