सैफ अली खान अपने परिवार के साथ पहली बार पटौदी में होली मनाएंगे

 


सैफ अली खान अपने परिवार के साथ पहली बार पटौदी में होली मनाएंगे


प्रेमचंद पालमी


 

 

पटौदी। अभिनेता सैफ अली खान पहली बार पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ पटौदी स्थित इब्राहिम पैलेस में होली मनाएंगे। यहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अगले सप्ताह पूरे परिवार के आने की संभावना है।
हालांकि, सैफ अली कई बार पटौदी में होली मना चुके हैं, लेकिन करीना के साथ शादी होने के बाद यहां कभी होली नहीं मनाई। इब्राहिम पैलेस के सूत्रों के अनुसार, सैफ परिवार के साथ लगभग एक सप्ताह तक यहां रहेंगे। इसके लिए खास तौर पर स्वीमिंग पूल और उसके आसपास तैयारी की जा रही है। इसके तहत सफाई के अलावा पूल के चारों ओर कई प्रकार की लाइटें लगाई जा रही हैं।
सैफ अली त्योहार के मौके पर इलाके के लोगों से मुलाकात भी करेंगे और उनके साथ भी होली खेलेंगे। होली खेलने के लिए वह हर्बल रंगों का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में पैलेस के अधिकारी उनके साथ होली खेलने के लिए इलाके के प्रमुख लोगों की सूची तैयार कर रहे है और उनको जल्द ही होली का निमंत्रण दिया जाएगा।