20 लाख की नकदी भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर
फरीदाबाद। सेक्टर-21डी एसजीएम नगर में लगे एक्सिस बैंक के एक एटीएम को मंगलवार अलसुबह चोरों ने उखाड़ लिया। एटीएम उखाड़ने की आवाज सुनकर बाहर आए मकान मालिक को आरोपियों ने पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर एटीएम लेकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। एटीएम में करीब 20 लाख रुपये की नकदी बताई जा रही है।
सेक्टर-21डी के चौकी प्रभारी राजेश बागड़ी ने बताया कि सेक्टर-21डी में एसजीएम नगर शर्मा चौक के पास सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के बगल में एक्सिस बैंक का एक एटीएम हैं। इसमें रात करीब तीन बजे बदमाश घुस गए। एक बदमाश एटीएम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि उनसे मंकी कैप लगा रखा है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि जिस मकान में एटीएम बनाया गया है, उसके मकान मालिक खटपट की आवाज सुनकर जाग गए। एटीएम देखने वह बाहर निकले तो एक बदमाश ने उन्हें पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया। जांच में पुलिस को एक खाली स्प्रे का डिब्बा भी मिला है। पुलिस आशंका जता रही है चार-पांच आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में एडविट कंपनी के एरिया मैनेजर वीरेंद्र यादव ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि एटीएम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है। इसके बाद एटीएम को बंद कर दिया जाता है। रात के समय में यहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहता है। दिन में एक सुरक्षा गार्ड को यहां तैनात किया गया है। सोमवार रात को उसने आठ बजे एटीएम को बंद कर दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।